
जमशेदपुरः बोड़ाम थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास मंगलवार रात ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार कपाली हासाडुंगरी निवासी तनवीर अंसारी और अफजल अन्य दोस्तों के साथ डिमना डैम घूमकर वापस लौट रहे थे जबकि ऑटो पर सवार होकर कुछ लोग पटमदा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों वाहन आपस में टकरा गए।
इसे भी पढ़ेः Chaibasa: बाल संप्रेक्षण गृह से तोड़फोड़ कर 20 से अधिक बच्चे फरार