
जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी रविवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के टेल्को घोड़ाबांधा स्थित आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रामदास सोरेन के पुत्र तथा परिजनों से मिलकर उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उपायुक्त ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवारजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उपायुक्त के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: वीर भगत सिंह फैंस क्लब की गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू, हुआ भूमि पूजन