चाईबासा: ईचागढ़ थाना क्षेत्र के गौरांगकोचा निवासी 32 वर्षीय ठाकुर मांझी की बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। ठाकुर मांझी पेशे से ट्रैक्टर चालक थे और तीन बच्चों के पिता थे। रोज की तरह बुधवार को भी वे ट्रैक्टर लेकर खेतों और आसपास के काम पर निकले थे। देर शाम ट्रैक्टर का पंक्चर बनवाने के बाद वे घर लौट रहे थे। इसी दौरान ईचागढ़ पुल के पास उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा करीब शाम 6 बजे का बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर के अचानक असंतुलित होने से वह पुल के नीचे की ओर पलट गया, जिससे चालक ठाकुर मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें किसी तरह बाहर निकालकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन चोटें गहरी होने के कारण उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती गई। देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
गुरुवार सुबह पुलिस की उपस्थिति में एमजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट की औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। जवान बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी और तीन छोटे बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी शोक का माहौल है, क्योंकि ठाकुर मांझी को मेहनती और सरल स्वभाव का व्यक्ति माना जाता था।
ईचागढ़ थाना पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि की है और बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रैक्टर के अचानक संतुलन बिगड़ने से हादसा होने की बात सामने आई है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि पुल के आसपास सुरक्षा के उचित उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।