
बहरागोड़ा : बुधवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत ईटामुंडा गांव में श्री श्री हरिनाम संकीर्तन समिति द्वारा आयोजित हरिनाम संकीर्तन दधि महोत्सव के साथ समापन किया गया. स्थानीय कीर्तन मंडली व बेंड बाजा के साथ दोपहर में कीर्तन मंडप से पुजारी द्वारा दधि हंडी लेकर गांव का भ्रमण किया गया. वहीं एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दधि उत्सव मनाया. दोपहर में सैकड़ों भक्तों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. इसके पश्चात दधि हंडी को मंडप के चारों ओर परिक्रमा कर हरिनाम संकीर्तन का समापन किया गया. इस मौके पर अर्धेन्दू प्रधान,सुधीर पात्र, त्रिभंग नायक,संजीव रथ,भूतनाथ पात्र,भवानी नायक, अजित प्रधान,शक्तिपद पात्र,देवी नायक, आनंद मिश्रा,अवनी नायक,सत्यवान नायक, राखाल पात्र,मनोहर पात्र विजय मुंडा, सत्यवान मुंडा समेत पूरे ग्रामवासी आयोजन को सफल बनाने को लेकर जुटे हुए थे.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : उत्क्रमित मध्य विद्यालय हितकू के बच्चों के बीच यूसिल ने बांटे लंच बॉक्स