
गुवा: पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर और आसपास के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए एक खास शिक्षण ट्रिप का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रों को क्षेत्र के ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थलों का अवलोकन कराया गया, जिससे वे किताबों से बाहर निकलकर प्रत्यक्ष ज्ञान से सीख सकें.
मनोहरपुर से आए स्कूली बच्चों की अगुवाई सुदेश लोहारा और एचडी हकीम उर्फ पांडू ने की. उन्होंने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को पश्चिमी क्षेत्र विशेषकर चाईबासा और इसके आसपास के ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी देना था, ताकि वे अपने स्थानीय इतिहास, संस्कृति और पर्यावरण को बेहतर समझ सकें.
इस पूरे दौरे में बच्चों में उत्साह और जिज्ञासा देखने लायक थी. उन्हें न सिर्फ शिक्षण स्थलों की उपयोगिता के बारे में बताया गया, बल्कि क्षेत्रीय धरोहरों से भी परिचित कराया गया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: दुराचार की घटना के बाद मां वनदेवी दरबार में विधिवत पूजा आरंभ, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह