
पश्चिम सिंहभूम: गुरुवार, 1 मई को गुवा स्थित सेल क्लब में सीटू द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव ललित मोहन मिश्रा और विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपाध्यक्ष गुरु प्रसाद बनर्जी, सचिव दीपक घोष, कार्यकारी अध्यक्ष बीडी प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष रामबिलास पासवान, इंडियन मिनरल्स वर्कर्स यूनियन के सचिव इंद्रमणि बेहरा और सीटू के झारखंड राज्य सचिव विश्वजीत देव ने भाग लिया।
उद्घाटन और श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत राजकुमार गोराई द्वारा यूनियन के झंडे को फहराकर की गई। इसके बाद, मंचासीन सभी अतिथियों को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम से पूर्व, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
संगठित होकर मिलकर संघर्ष करने का संदेश
कार्यक्रम के दौरान, ललित मोहन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी यूनियन का गठन तभी सफल हो सकता है जब वह संगठित हो। उन्होंने यह भी कहा कि मजदूरों के शोषण को रोकने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए यूनियन का मजबूती से अस्तित्व में आना आवश्यक है।
सीटू में विलय
कार्यक्रम के अंतिम चरण में, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के रमेश गोप के नेतृत्व में 85 श्रमिकों ने सीटू में अपना विलय किया। इसके बाद, सीटू के पदाधिकारियों ने इन श्रमिकों का माला पहनाकर और गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
नई कमेटी का गठन
विलय के बाद, सीटू की नई कार्यकारी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें इंद्रमणि बेहरा को अध्यक्ष, मनोज मुखर्जी को उपाध्यक्ष, रमेश गोप को महासचिव, राकेश कुमार और अशोक बालमुचू को सचिव तथा दिव्या रंजन सेनापति को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा, श्याम पासवान, फोरमैन मांझी, जगदीश उरांव, राघव चंद्र गिरी, अनिल कुमार, राजेंद्र पुष्टि, सेलेस्टिन बारा, मनोज गोप, विशाल घोघरा, वूलन राय चौधरी, और ऋषिकेश प्रधान को अन्य पदों पर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित लोगों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिससे सभी ने आनंद लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मजदूरों ने भाग लिया।
इसे भी पढ़ें : Chardham Yatra: रेल से करें चार धाम की यात्रा, भारत गौरव डीलक्स ट्रेन की शुरुआत