
बाल संरक्षण समिति ने आयोजित किया कार्यक्रम
घाटशिला : बाल संरक्षण समिति की ओर से बृहस्पतिवार को घालभूमगढ़ प्रखंड परिसर में बाल विवाह रोकथाम और बाल तस्करी के मुद्दें पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी बबली कुमारी, अंचल अधिकारी समीप कच्छप, आदर्श सेवा संस्थान की निदेशक डॉ. निर्मला शुक्ला और जेनरल बॉडी की सदस्य श्रीमती संयुक्ता मौजूद रही. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि हमें गांव स्तर पर आयोजित बैठकों में बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलानी होगी और लोगों को प्रोत्साहित करना होगा. उन्होंने लोगों से बाल विवाह कराए जाने की सूचना उचित प्राधिकार को देने की अपील की. मौके पर आदर्श सेवा संस्थान निदेशक डॉ. निर्मला शुक्ला ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. क्योंकि शिक्षा वह कुंजी है जो बाल विवाह को जड़ से समाप्त कर सकती है. इस कार्यक्रम में ‘एक्सेस टू जस्टिस’ से समन्वयक सनातन पांडे, सदस्य राकेश मिश्रा, गुड्डी सिंह और युधिष्ठिर पॉल आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Gamhariya : नाला का पानी सर्विस रोड पर बहने से राहगीरों में आक्रोश