
देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्राम लोढ़िया गांव के भुईयांडीह टोला में एक वृद्धा की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस घटना में एक अन्य महिला जख्मी हुई है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतका कौशल्या देवी उक्त गांव की रहने वाली थी. जानकारी के अनुसार शाम में राशन लेने के लिए कौशल्या देवी जा रही थी. इसी दौरान गांव के एक युवक के साथ किसी बात को लेकर उनकी कहा सुनी हो गई. महिला वहां से सीधे अपने घर आ गई. कुछ देर बाद उक्त युवक अपने दोस्त के साथ महिला के घर आया और लाठी-डंडा से पिटाई करने लगा.
इसे भी पढ़ेः Jamshedpur : राजस्व संग्रह में बिजली विभाग अव्वल, खनन, निबंधन व वाणिज्यकर विभाग पिछड़ा
इस दौरान महिला के परिवार की पूनम देवी और अन्य सदस्यों द्वारा बीच बचाव की कोशिश की गई. लेकिन नशे की हालत में दोनों युवक नहीं रुके और वृद्ध महिला व अन्य घरवाले के साथ भी मारपीट की. बुजुर्ग महिला को युवकों ने इतना पीटा कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि बीच-बचाव कर रही महिला पूनम देवी जख्मी हो गई. जसीडीह मामले की जांच में जुट गई है.