
जमशेदपुर: पृथ्वी पर्यावरण पार्क, मानगो में पतंजलि योग परिवार, पूर्वी सिंहभूम द्वारा 100 घंटे का विशेष योग प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ. यह शिविर विशेष रूप से सह योग शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया है.
भारत स्वाभिमान कोल्हान प्रभारी अजय कुमार झा ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, अध्यात्म तथा भारतीय संस्कृति की शिक्षा दी जाएगी. प्रशिक्षक पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से प्रशिक्षित और अनुभवी होंगे.
प्रशिक्षण प्रतिदिन 5 घंटे का होगा, जिसमें प्रातः 3 घंटे का व्यावहारिक योग अभ्यास और संध्या को 2 घंटे का ऑनलाइन सैद्धांतिक सत्र आयोजित किया जाएगा.
सफल प्रशिक्षणार्थियों को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. यह प्रमाणन भविष्य में योग शिक्षकों को नई पहचान देने में सहायक होगा.
शिविर की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और हनुमान आरती के साथ आध्यात्मिक वातावरण में की गई. इस अवसर पर भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी रवि नंदन कुमार, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, महासचिव मनोज श्रीवास्तव, युवा भारत सह राज्य प्रभारी विपिन कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, वरिष्ठ योग शिक्षक शिव प्रसाद सिंह, महिला योग शिक्षिका आरती सिन्हा, कविता तिवारी, तथा युवा कार्यकर्ता अभिषेक कुमार, देव शंकर समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जन शिकायत निवारण दिवस बना समाधान का सेतु, उपायुक्त ने खुद सुनी समस्याएं