
गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता नहर के पास हुआ, जब एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। गाड़ी में 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सभी लोग मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के निवासी थे और बोलेरो से पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। इस धार्मिक यात्रा ने अचानक भयावह रूप ले लिया जब वाहन नहर में जा गिरा। मृतकों में नौ लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिससे गांव में मातम पसर गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल भारी पुलिस बल और एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को नहर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक 11 लोगों की जान जा चुकी थी।
चार घायल लोगों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
सीहागांव में एक ही परिवार के नौ सदस्यों की मौत से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। साथ ही, घायलों के समुचित इलाज और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें : Bihar: तेजस्वी का दावा या गलती? EPIC नंबर पर मचा बवाल – चुनाव आयोग ने मांगा जवाब