
चाईबासा: बैंकमोड़, किरीबुरु निवासी 60 वर्षीय अरुण झा रविवार, 24 मार्च की अहले सुबह लगभग 3 बजे से घर से लापता हैं. परिजनों के अनुसार, वह अचानक घर से बाहर निकले और अब तक वापस नहीं लौटे हैं.
पुत्र ने की अपील
अरुण झा के पुत्र मुनटुन झा ने बताया कि उनके पिता वृद्ध हैं और उन्हें भूलने की समस्या है. इससे पहले भी वह दो-तीन बार घर से बाहर निकलकर रास्ता भटक चुके थे, लेकिन कुछ समय बाद वापस लौट आते थे या फिर खोज लिए जाते थे. इस बार हालांकि काफी तलाशने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
लापता होने के समय की जानकारी
लापता होने के समय अरुण झा नीला शर्ट और काले-सफेद रंग का निक्कर पहने हुए थे. परिजनों ने उनके अचानक लापता होने के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है.
परिजनों ने आम जन से अपील की है कि यदि किसी को भी अरुण झा के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया तुरंत इस मोबाइल नंबर 8987573460 पर संपर्क करें.
इसे भी पढ़ें : Motihari : बिहार में भी ‘मुस्कान’ कांड, पत्नी ने सुपारी देकर करायी दूसरे पति की हत्या