
देवघर: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को हवाई मार्ग से देवघर पहुंचेंगे. वे सुबह 11:55 बजे विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से साहिबगंज जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रवाना होंगे.
बादल पत्रलेख के परिवार से मिलेंगे
मुख्यमंत्री दोपहर में सवा तीन बजे हेलीकॉप्टर से पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के गांव कुशमाहा (सारवां) जाएंगे. वहां वे उनके पिता हरिशंकर पत्रलेख के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना देंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सारवां स्टेडियम में उतरेगा और वहां से सड़क मार्ग के जरिए कुशमाहा जाएंगे.मुख्यमंत्री लौटते समय हेलीकॉप्टर से सीधे देवघर एयरपोर्ट आएंगे और विशेष विमान से रांची के लिए रवाना होंगे.मुख्यमंत्री के देवघर आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. सारवां स्टेडियम में अस्थाई हेलीपैड बनवाया गया है. वहीं, जिन रास्तों से मुख्यमंत्री गुजरेंगे, वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : Deoghar : देवघर में नया बस स्टैंड शुरू, सुल्तानगंज के लिए खुली पहली बस