
देवघर: सेवार्थ संस्था द्वारा 11 मई को अपोलो क्लिनिक, बाजला चौक में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया जाएगा. संस्था ने इस शिविर में 101 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसे लेकर संस्था की बैठक श्री श्याम कीर्तन मंडल सभागार में हुई जिसकी अध्यक्षता साधना झा ने की.
सेवा ही उद्देश्य, जनसहयोग से बनेगा रिकॉर्ड
संस्था के संयोजक प्रो. रामनंदन सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि रक्तदान एक जीवन रक्षक कार्य है और इसे जनआंदोलन बनाने की दिशा में सेवार्थ अग्रसर है. अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया ने बताया कि संस्था को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. अब तक 55 रक्तदाताओं की सहमति प्राप्त हो चुकी है. लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु लगातार जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
प्याऊ योजना: 27 अप्रैल से प्यासों को राहत
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 27 अप्रैल को शहर के 12 स्थानों पर प्याऊ का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें जन जागरण समिति कोलकाता ने तीन प्याऊ लगाने की स्वीकृति दी है.
रक्तदाताओं को टी-शर्ट, अतिथियों को फर्स्ट एड बॉक्स
सेवार्थ ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए विशेष टी-शर्ट प्रदान करने की योजना बनाई है. साथ ही, इस अवसर पर अतिथियों को फर्स्ट एड बॉक्स भेंट स्वरूप दिए जाएंगे.
अपोलो क्लिनिक के प्रतिनिधि का हुआ सम्मान
बैठक में अपोलो क्लिनिक के प्रतिनिधि आदर्श राज का मोमेंटो देकर स्वागत किया गया. ब्लड डोनेशन स्टेज की संपूर्ण जिम्मेदारी सचिव मोनिका बरनवाल को सौंपी गई है, जिन्होंने धन्यवाद भाषण भी दिया.
बैठक में मौजूद प्रमुख लोग
इस अवसर पर डिप्टी मेयर नीतू देवी, रामसेवक गुंजन, रीता चौरसिया, डॉ. कुमारी स्नेहा लता, प्रेरणा गुप्ता, सुप्रिया गुप्ता, डॉ. इति कुमारी, शैलजा झा, अजीत केसरी, पल्लवी भारती, गोविंद अग्रवाल, दीपक सर्राफ, रवि कुमार, सूरज कुमार, बिट्टू राय, अभिषेक सूर्य, जगदीश मुंदड़ा, किरण चौबे, दिलीप हिसारिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: उपायुक्त को ‘प्रधानमंत्री अवार्ड’ मिलने पर ISRO ने जताया हर्ष, संगठन भी जल्द करेगा सम्मानित