Dhanbad : आतंकी हमले का लिंक धनबाद तक पहुंचा, वासेपुर में ATS ने की छापेमारी, चार हिरासत में

Spread the love

Pahalgam Terror Attack : धनबाद जिले के वासेपुर स्थित शमशेर नगर में एटीएस की टीम ने छापेमारी करते हुए पति-पत्नी को हिरासत में लिया है. छापेमारी के दौरान दंपति के घर से कई धार्मिक किताबें और अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं. इसके अलावा टीम ने दो युवकों को भी हिरासत में लिया है. इनमें युसूफ और कौशल शामिल हैं.

नूरी मस्जिद के आसपास दबिश

रांची एटीएस की टीम आज शनिवार की सुबह धनबाद पहुंची. टीम ने वासेपुर के नूरी मस्जिद के आसपास दबिश दिया. वासेपुर स्थित शमशेर नगर में एटीएस की टीम ने छापेमारी करते हुए पति-पत्नी को हिरासत में लिया है. छापेमारी के दौरान दंपति के घर से कई धार्मिक किताबें और अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं. एटीएस की टीम ने आयान और उसकी पत्नी शबनम को हिरासत में लिया है. इसके अलावा टीम ने दो युवकों को भी हिरासत में लिया है. इनमें युसूफ और कौशल शामिल हैं. इसके बाद टीम गफ्फार कॉलोनी के अमन सोसायटी, वासेपुर बाईपास रोड पहुंची. शहर के बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में भी एटीएस टीम कार्रवाई में जुटी हुई है. जबकि भूली ओपी में डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम कैंप किए हुए है.

जिले में एटीएस की छापेमारी लगातार जारी

एटीएस की टीम ने भूली ए ब्लॉक स्थित क्वार्टर संख्या 398 में भी छापेमारी की. यहां रहने वाले हारून रसीद से टीम ने घंटों पूछताछ की. जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम हारून रसीद के बेटे को ढुंढते हुए भूली पहुंची थी. हारून रसीद का बेटा दुबई में रहता है. धनबाद के स्थानीय पुलिस की सहायता से एटीएस की छापेमारी लगातार जारी है. इस छापेमारी के संबंध में कुछ भी बोलने से अधिकारी बच रहें हैं. हालांकि एटीएस द्वारा की जा रही यह छापेमारी पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े होने की चर्चा हैं.

डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम भी शामिल

मामला जेहादी विचारधारा फैलाने समेत अन्य देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने से जुड़ा हुआ है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला और 28 लोगों की मौत की घटना के बाद यह कार्रवाई हुई है। छापामारी कjरने पहुंची एटीएस टीम एके-47 की तलाश भी कर रही है। इसको लेकर भूली ए ब्लॉक के एक घर में छापामारी की गई। यहां से एक पेन ड्राइव भी जब्त किया गया है। इस दौरान तीन युवक और एक युवती को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप, स्मार्टफोन, डायरी और कई अन्य सामान भी जब्त किया है। मामला जेहादी विचारधारा फैलाने समेत अन्य देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने से जुड़ा हुआ है।छापामारी में एटीएस के साथ जगुआर के जवानों के अलावा धनबाद, बरवाअड्डा, केंदुआडीह, पुटकी और तेतुलमारी थाना की पुलिस साथ में है। एसडीपीओ सिंदरी और डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम भी शामिल हैं ।


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : मिर्जाडीह में ग्रामीणों के विरोध के बाद टाटा स्टील व अंचल के कर्मचारी बैरंग लौटे 

Spread the love

Spread the loveग्रामीणों का आरोप राजकीय शोक के दौरान ऐसी गतिविधि साजिश का हिस्सा जमशेदपुर : एनएच 33 से सटे मिर्जाडीह में बंदोबस्त जमीन की घेराबंदी करने पहुंचे टाटा स्टील…


Spread the love

Jamshedpur : कीताडीह में दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग, हालत गंभीर, हमलावर फरार

Spread the love

Spread the loveघटना से सहमे बस्तीवासी, चार खोखा बरामद जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कीताडीह में मंगलवार को सरेआम गोलीबारी हुई। बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़े…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *