
गम्हरिया: छोटा गम्हरिया क्षेत्र में जलापूर्ति तीन दिन के लिए बाधित रहेगी. यह जानकारी ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो ने दी. उन्होंने बताया कि रेघाडीह के पास सड़क निर्माण के दौरान एजेंसी ने पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे जलापूर्ति में दिक्कत आ गई है.
जलापूर्ति में बाधा की वजह
सड़क निर्माण के कार्य के दौरान एजेंसी द्वारा पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाया गया है, जिसके कारण घर-घर जलापूर्ति प्रभावित हो रही है. इस समस्या के समाधान के लिए मरम्मत का कार्य तीन दिन तक चलेगा.
मरम्मत कार्य के लिए एजेंसी से की गई मांग
ग्राम प्रधान ने बताया कि एजेंसी से पाइपलाइन की मरम्मत करवाने की मांग की गई है, ताकि जलापूर्ति फिर से सुचारू रूप से बहाल हो सके. उन्होंने निवेदन किया है कि जल्द से जल्द मरम्मत का कार्य पूरा किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: वीर कुंवर सिंह की शहादत पर नमन परिवार ने दी श्रद्धांजलि