Job Vacancy: मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए सुनहरा मौका, ESIC में 558 पदों पर निकली भर्तियां

Spread the love

नई दिल्ली: अगर आप मेडिकल क्षेत्र से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) आपके लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है. ESIC ने स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के कुल 558 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

सीनियर और जूनियर स्केल के लिए अलग-अलग पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (सीनियर स्केल) के लिए 155 पद और स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (जूनियर स्केल) के लिए 403 पद निर्धारित किए गए हैं. इन पदों के लिए MD, MS, MCH, DM, DA, MSc या DPM जैसी मेडिकल क्षेत्र की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री अनिवार्य है. साथ ही 3 से 5 वर्षों का कार्यानुभव भी मांगा गया है.

आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में होगी. अभ्यर्थी ESIC की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि

सामान्य क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2025 तय की गई है. जबकि दूरदराज के क्षेत्रों जैसे असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, अंडमान-निकोबार आदि के अभ्यर्थियों के लिए अंतिम तिथि 2 जून 2025 निर्धारित की गई है.

उच्च सैलरी और भत्तों का लाभ

इस भर्ती की सबसे खास बात इसकी आकर्षक सैलरी है. जूनियर स्केल स्पेशलिस्ट को 67,700 रुपये प्रतिमाह और सीनियर स्केल स्पेशलिस्ट को 78,800 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इसके अतिरिक्त DA, HRA और ट्रांसपोर्ट अलाउंस भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे कुल सैलरी पैकेज और भी बढ़ जाएगा.

आवेदन शुल्क की जानकारी

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है. जबकि SC, ST, दिव्यांग, महिला और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा.

इसे भी पढ़ें : DAV चिड़िया में बच्चों ने चुना अपना नेता, मतदान के जरिए मिला पोर्टफोलियो का अधिकार


Spread the love

Related Posts

DAV चिड़िया में गूंजा विकसित भारत का संकल्प, छात्रों ने ली शपथ

Spread the love

Spread the loveमनोहरपुर:  डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया में ‘युवा मंथन, विकसित भारत’ कार्यक्रम का आयोजन पूरे उत्साह और संकल्प के साथ किया गया. कार्यक्रम सीबीएसई, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में…


Spread the love

Saraikela: मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय की प्रदर्शनी में दिखा नवाचार, प्लास्टिक मैनेजमेंट मॉडल को मिला प्रथम स्थान

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला स्थित कुमार विजय प्रताप सिंहदेव मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 6 से 12…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *