
गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ईटागढ़ पंचायत सचिवालय में विभिन्न पेंशन योजनाओं से संबंधित विशेष शिविर लगाया गया. मुखिया संध्यारानी सरदार की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में विभिन्न पेंशन योजनाओं से संबंधित करीब 110 ग्रामीणों ने आवेदन दिया. इसमें विधवा, वृद्धा, दिव्यांग के साथ-साथ मइयां सम्मान योजना के लिए आवेदन दिया गया. वहीं कई महिलाओं ने दीदी बाड़ी योजना के लिए भी आवेदन किया. पूर्व मुखिया रवींद्र सरदार टाइगर, उपमुखिया लक्खी महतो, वार्ड सदस्य दिलीप गोप, रोजगार सेवक सविता दिग्गी, ग्राम प्रधान बैदनाथ महतो समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढे़ं : Deoghar: जसीडीह, देवघर और बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन के विकास पर रेलवे का फोकस : डीआरएम