
राज्य के 13 जिलों के प्रतिनिधि आमसभा में हुए शामिल
जमशेदपुर : झारखंड सॉफ्टबॉल एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा का आयोजन के साकची पुराने कोर्ट परिसर स्थित टीआईसी होटल में किया गया. जिसमें झारखंड के 13 जिले के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सर्वसम्मति से कोल्हान के तीनों जिले (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां) में नयी कमिटी का गठन किया गया. इससे पहले बैठक का विधिवत उद्घाटन जिला के समाजसेवी अजय शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, लक्ष्मण महतो, परम आशीष महतो, संरक्षक अनिल चौबे ने संयुक्त रुप से किया. बैठक की अध्यक्षता झारखंड सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के महासचिव बलराम कुमार तांती ने की. आम सभा की समाप्ति के उपरांत बैठक की कार्यवाही की जानकारी देते हुए महामंत्री ने बताया की वार्षिक आम बैठक में झारखंड में सॉफ्टबॉल खेल के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. जिसके तहत पूरे झारखंड में जिला की इकाई गठित की जाएगी. भले ही झारखंड के लिए यह नया खेल है, एसोसिएशन इस खेल के प्रचार प्रसार एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु मजबूती के साथ कृत संकल्प है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : 19 वर्षीय युवती के धर्म परिवर्तन और निकाह से जुड़ा लव जिहाद का आरोप, इलाके में तनाव
खेल मेंत्री से जल्द मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया शीघ्र ही राज्य के खेल मंत्री, विभाग के अधिकारियों से यथाशीघ्र संपर्क की जाएगी एवं उनसे मदद ली जाएगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया राज्य संघ द्वारा जल्द से जल्द तकनीकी अधिकारियों के लिए सेमिनार और प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. ताकि राज्य स्तरीय तकनीकी अधिकारियों और प्रशिक्षकों को बेहतर रूप से प्रशिक्षित किया जा सके.जो राज्य में सॉफ्टबॉल खेल के आयोजन और तैयारी में सहायक हो सके. अपने संबोधन में महासचिव ने बताया आने वाले आगामी 4 महीने के उपरांत रांची में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें संघ की ओर से तकनीकी अधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किए जाएंगा. इस संदर्भ में राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी अधिकारियों से सहयोग लिया जाएगा. यह आयोजन बालक और बालिका वर्ग के सब जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित किए जाएंगे. बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया जिला इकाइयों में तकनीकी विकास के साथ-साथ खेल के विकास के लिए उचित प्रशिक्षण शिविर और सेमिनार का समय-समय पर आयोजन किया जाएगा. इस बाबत खिलाड़ियों का निबंधन भी किया जाना है. बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड के प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूकता की नई शुरुआत, उपायुक्त ने बच्चों को दी डिजिटल सुरक्षा की सीख
नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने जताया आभार
समाजसेवी एवं अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम सॉफ्टबॉल एसोसिएशन अजय शर्मा ने झारखंड राज्य सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा आज जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उसे स्वीकार करते हुए मजबूत इरादों के साथ इस खेल को नई दिशा देने एवं ऊंचाई पर ले जाने का भरपूर प्रयास करेंगे. साथ ही जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करने में सहयोग का भरोसा दिलाया. मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित मुख्य संरक्षक अनिल चौबे, सचिव विजय समद एवं कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा मौजूद रहे.
आम सभा में यह रहे मौजूद

बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से डब्लू रहमान , एम अरशद , दिगंबर मिश्रा श्याम शर्मा , कृष्ण कुमार महतो कंचन कुमारी मुस्कान खातून अमित कुमार, शंभू कुमार, परमेश महतो, अभिराज कुमार, संतोष कुमार, अनुश्री कुमारी, पिंकी समद, ओम साहू, के गोपाल राव, रोशन महतो, आरूषि कुमारी, नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र मिश्रा, राजकुमार सिंह, धीरज शर्मा, दयाल सिंह नेहरा, प्रणब नाहा एवं अन्य का विशेष सहयोग रहा.बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करने वाले सॉफ्टबॉल के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन झारखंड राज्य सॉफ्टबॉल एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष कंचन कुमारी ने दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: हैंडपंप खराब, जल स्तर गिरने से जूझ रहा था विद्यालय – ‘जल पुरुष’ राजकुमार सिंह ने किया समाधान
कोल्हान में एसोसिएशन के ये बने पदाधिकारी
पूर्वी सिंहभूम : मुख्य संरक्षक- अनिल चौबे, अध्यक्ष- अजय शर्मा, सचिव- विजय समद, कोषाध्यक्ष- श्याम शर्मा. पश्चिमी सिंहभूम : उपाध्यक्ष सुरेंद्र बोबांगा, सचिव- अमृता दहांगा, कोषाध्यक्ष- जगदीश सिंकू. सरायकेला खरसावां : अध्यक्ष- फणी भूषण महतो, सचिव- प्रणय राय कोषाध्यक्ष- गंगासागर सिंह.