
Chandil: मई दिवस के अवसर पर सीपीआई (एम) की जिला कमेटी ने नीमडीह प्रखण्ड के रघुनाथपुर पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया और मजदूर आंदोलन पर शहीद वेदिका में श्रद्धांजलि झंडोत्तोलन जिला कमेटी के वरिष्ठ नेता शिव प्रसाद पांडेय ने झंडा फहराया।
मजदूर दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया
मजदूर आंदोलन पर शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई ,मजदूर दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया और मजदूरों के अधिकारों की चर्चा की गई। पार्टी संगठन को मजबूत करना बैठक में पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई। सदस्यता अभियान पार्टी में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, जिसमें लोगों को पार्टी के सिद्धांतों से जोड़ने पर जोर दिया गया।
ये थे उपस्थित
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोग शिव प्रसाद पांडेय जिला कमेटी के वरिष्ठ नेता और झंडोत्तोलन करने वाले मुख्य व्यक्ति।सुरेंद्र नाथ महतो जिला कमेटी के सदस्य ,हरानंद दास जिला कमेटी के सदस्य और शक्ति पद जिला कमेटी के सदस्य ,प्रबोध जिला कमेटी के सदस्य, परशुराम जिला कमेटी के सदस्य,निशिकांत जिला कमेटी के सदस्य ,उमापद जिला कमेटी के सदस्य, कमल कांत जिला कमेटी के सदस्य, शिवराम महतो जिला कमेटी के सदस्य इस कार्यक्रम में आदि लोग उपस्थित थे ।
इसे भी पढ़ें : Jadugora : यूसिल के नए वित्त निदेशक के योगदान से कंपनी में बदली व्यवस्था, चार को मिला पीएफ का चेक