Jamshedpur: कदमा में टली बड़ी वारदात, हथियारों संग दो शातिर गिरफ्तार

Spread the love

जमशेदपुर: शहर में एक संभावित बड़ी आपराधिक घटना को समय रहते विफल करते हुए कदमा पुलिस ने दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई शनिवार दोपहर करीब 11:30 बजे उस समय हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि कदमा के LIC ग्राउंड क्षेत्र में दो युवक संदिग्ध परिस्थिति में हथियारों के साथ घूम रहे हैं.

एसएसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए. उनके निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम की कमान कदमा थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे को सौंपी गई.

भागने की कोशिश नाकाम, मैदान से पकड़े गए दोनों युवक
पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. परंतु पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से दोनों को घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया गया.

हथियार और मोबाइल बरामद, शहर में थी बड़ी साजिश की आशंका
गिरफ्तार युवकों की पहचान अंकुर सिंह (25 वर्ष, निवासी न्यू म्वाला बस्ती, थाना सोनारी) और उदयभान सिंह (22 वर्ष, निवासी न्यू बाराद्वारी, थाना सीतारामडेरा) के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान अंकुर सिंह के पास से एक लोडेड देशी ऑटो पिस्टल और एक iPhone 14 बरामद हुआ. वहीं, उदयभान सिंह के पास से भी एक लोडेड पिस्टल और iPhone 14 जब्त किया गया. दोनों पिस्टलों में गोलियां लोड थीं, जिससे एक बड़ी आपराधिक घटना की आशंका जताई जा रही है.

जांच जारी, आपराधिक इतिहास की भी हो रही पड़ताल
पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. मामले को लेकर कदमा थाने में विधिसम्मत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand के इस जिले में है भगवान राम की वनवास यात्रा से जुड़ा पावन स्थल, आज भी मौजूद है भगवान राम के पदचिह्न


Spread the love

Related Posts

Homage to Shibu Soren: दिल्ली से रांची पहुंचा दिशोंम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

Spread the love

Spread the loveरांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समुदाय के नेता शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर भारी श्रद्धा और सम्मान के बीच पहुंचा। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता,…


Spread the love

Sawan 2025: चिड़िया के चंदेश्वर मंदिर के पुजारी जानिए शिव हमें क्या सिखाते हैं?

Spread the love

Spread the loveपश्चिमी सिंहभूम:  सावन माह की चौथी और अंतिम सोमवारी पर चिड़िया के चंदेश्वर शिव मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्र हुए। शिवभक्त सुबह से ही पूजा, अर्चना…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *