
जमशेदपुर: जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक में सोमवार को नहाने के दौरान लापता हुए दोनों किशोरों के शव मंगलवार को बरामद कर लिए गए।
शव मिलने से परिवार में छाया मातम
सुबह सबसे पहले प्रतीक जगत का शव मिला। इसके बाद दोपहर करीब 12:45 बजे रामकृष्ण कॉलोनी, मानगो निवासी और चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र नितिन गोराई (17) का शव सोनारी के गोताखोरों ने बरामद किया। नितिन के शव के मिलने के बाद परिजन फफक-फफक कर रो पड़े। उनके पिता शिबू गोराई, मामा मंटू गोराई और नाना सहित परिवार के सदस्य इस गहरे सदमे में हैं।
मंटू गोराई, जो खुद शिक्षक हैं, ने बताया कि उन्होंने अपने इकलौते भांजे की परवरिश की थी और हाल ही में उसे कॉलेज में दाखिला दिलाया था। यह हादसा उनके लिए अपूरणीय क्षति लेकर आया है।
मौके पर प्रशासनिक टीम और ग्रामीण मौजूद
घटना के समय पटमदा डीएसपी वचन देव कुजूर, बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार, पंचायत मुखिया हरिपद किस्कू एवं दर्जनों ग्रामीण भी मौके पर मौजूद थे।
हादसे की वजह और शोक की लहर
दोनों किशोर दोस्तों के साथ डिमना लेक घूमने गए थे। नहाते समय वे गहरे पानी में डूब गए, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का जुड़ा झारखंड से लिंक, देखें Video