
झाड़ग्राम: खाकुर्दा स्थित भगवती देवी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के अंतर्गत चल रहे प्रयोगशाला विद्यालय भगवती देवी शिक्षा निकेतन के प्राथमिक विभाग की पहल पर एक अभिनव कार्यक्रम ‘नो बैग डे’ का आयोजन किया गया. इस पहल का उद्देश्य बच्चों को किताबों के भारी बोझ से मुक्त कर उनकी स्वाभाविक प्रवृत्तियों और रचनात्मक क्षमताओं को प्रोत्साहित करना है.
बचपन को समझने वाली सराहनीय पहल
विद्यालय के सचिव व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा कि यह प्राथमिक विद्यालय महज पांच महीने पुराना है, लेकिन इसकी सोच भविष्य की दिशा तय करने वाली है. उन्होंने बताया कि बचपन की सहजता और शिक्षा के संतुलन को बनाए रखने के लिए यह पहल अत्यंत जरूरी थी. इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलने, संवाद करने और व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करने के अवसर दिए गए.
प्रेरक संरक्षक और भविष्य की योजना
विद्यालय के संरक्षक राष्ट्रीय शिक्षक उत्पल मुखर्जी ने कहा कि यह विद्यालय राज्य में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक उदाहरण पेश करेगा. उनका विश्वास है कि यह पहल बाल शिक्षा की पारंपरिक धारा में परिवर्तन का संकेत दे सकती है.
‘नो बैग डे’ कार्यक्रम को नियमित रूप से प्रत्येक माह एक दिन आयोजित किया जाएगा, जिससे बच्चों को पढ़ाई से जुड़ी जटिलताओं के बीच राहत और आनंद की अनुभूति मिल सकेगी.
इसे भी पढ़ें : Jhargram: World Menstrual Hygiene Day पर कार्यक्रम आयोजित