
झाड़ग्राम: विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर झाड़ग्राम के संकराइल प्रखंड प्रशासन कार्यालय में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की पहल संकराइल पंचायत समिति ने की, जिसे प्रखंड प्रशासन का सहयोग प्राप्त हुआ. इस आयोजन का मूल संदेश था: “अंधविश्वासों को दूर भगाएं, स्वस्थ शरीर के साथ आगे बढ़ें”.
स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति नई चेतना
कार्यक्रम में मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर विशेष जोर दिया गया. प्रतिभागियों को जानकारी दी गई कि हर 6 घंटे में सैनिटरी नैपकिन बदलना क्यों आवश्यक है. इसके अलावा कपड़े के उपयोग के दौरान साफ-सफाई बनाए रखने और संक्रमण से बचाव के उपायों पर भी प्रकाश डाला गया. मासिक धर्म से जुड़े अंधविश्वासों को मिटाने और एक सम्मानजनक सामाजिक दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता को प्रमुखता दी गई. कार्यक्रम में संकराइल प्रखंड के संयुक्त बीडीओ शेख मोइदुल समेत पंचायत समिति के प्रतिनिधि और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को आधिकारिक समर्थन देने के साथ-साथ समुदाय में विश्वास भी बढ़ाया.यह कार्यक्रम महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा. मासिक धर्म जैसे सामाजिक रूप से संवेदनशील विषय पर खुलकर बात करने के लिए मंच उपलब्ध कराया गया, जिससे यह संदेश गया कि स्वस्थ जीवन के लिए जागरूकता आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: World Menstrual Hygiene Day पर जिला स्तर पर हुए जागरूकता कार्यक्रम