
पोटका: पोटका प्रखंड के विभिन्न गांवों में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस को एक जनजागरण अभियान के रूप में मनाया गया. युवा (यूथ यूनिटी फॉर वोलंटरी एक्शन) और गर्ल्स फर्स्ट फंड के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम गोमियासाई, चांपी, सानग्राम, चारडीह, टांगराईन, जोजो डीह और सिदिरसाई गांवों में आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य समाज में मासिक धर्म को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना, महिलाओं और किशोरियों को सही जानकारी देना और एक सम्मानजनक तथा स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना था.
किशोरियों ने ड्रॉइंग और स्लोगन से दी बुलंद आवाज़
इस अभियान में बड़ी संख्या में किशोरियाँ और महिलाएँ शामिल हुईं. उन्होंने ड्रॉइंग, स्लोगन लेखन और संवाद सत्रों के माध्यम से मासिक धर्म से जुड़े सामाजिक मिथकों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए. इन रचनात्मक माध्यमों से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि माहवारी एक सामान्य जैविक प्रक्रिया है और इससे जुड़े मुद्दों पर चुप्पी या शर्म की भावना नहीं, बल्कि खुले और जागरूक संवाद की आवश्यकता है.
नई सोच के वाहक बने युवा कार्यकर्ता
इस सफल आयोजन में सामाजिक संस्था ‘युवा’ के कार्यकर्ता अवंती सरदार, रीला सरदार, चंद्रकला मुंडा, खेलाराम, किरण सरदार और श्रुति सरदार ने विशेष भूमिका निभाई. उनकी मेहनत और समर्पण से यह कार्यक्रम न केवल आयोजित हुआ, बल्कि प्रतिभागियों में एक नई सोच और आत्मविश्वास का संचार भी हुआ.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: World Menstrual Hygiene Day पर जिला स्तर पर हुए जागरूकता कार्यक्रम