
जमशेदपुर: मानगो विकास समिति के अध्यक्ष एवं थाना शांति समिति के सदस्य ओंकार नाथ सिंह लंबे प्रवास के बाद पुनः सक्रिय हो गए हैं. बुधवार को वे अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में उपस्थित हुए और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय साझा की. बैठक में ओंकार नाथ सिंह ने सुझाव दिया कि गली-मोहल्लों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए क्लोज सर्किट कैमरा (सीसीटीवी) लगाए जाएं. साथ ही उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर खराब पड़े कैमरों की मरम्मत कराने और मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की माँग की. उन्होंने पेयजल आपूर्ति और सफाई व्यवस्था को भी बेहतर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया.
भाईचारे और सौहार्द की सराहना
बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्य योगेन्द्र कुमार निराला ने मानगो के सभी समुदायों के बीच तालमेल और भाईचारे को सराहनीय बताया. उन्होंने स्थानीय निवासियों को आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया. इस अवसर पर अजमेरी खान, रेयाज़ खान सहित अन्य लोगों ने भी विचार व्यक्त किए. बैठक का संचालन मतलूब अनवर ने किया. समिति की यह बैठक सामाजिक सुरक्षा, सौहार्द और स्वच्छता को लेकर एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: एक महीने से ट्रांसफॉर्मर खराब, अंधेरे में डूबे दो गांव