Gamharia: विधायक दशरथ गागराई ने किया आंदोलनकारी मजदूरों का समर्थन

Spread the love

गम्हरिया: गम्हरिया स्थित आरडी रबर रिक्लेम कंपनी में मजदूरों के अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर जारी आंदोलन को विधायक दशरथ गागराई ने बुधवार को अपना समर्थन दिया. वे स्वयं कंपनी परिसर पहुंचे और आंदोलनरत कामगारों से बातचीत की. विधायक ने मजदूरों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे.

घायल मजदूर बना आंदोलन की चिंगारी
कामगारों ने बताया कि 23 मई को काम के दौरान बाजल टुडू नामक एक मजदूर का हाथ कट गया. इस घटना के बाद से ही मजदूर सुरक्षा की ठोस व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, तब तक काम करना मुमकिन नहीं. लेकिन इसके जवाब में कंपनी प्रबंधन ने ‘नो वर्क, नो पे’ नीति लागू कर मजदूरों का वेतन रोक दिया है.

वर्षों से लंबित वेतन और पीएफ की शिकायतें
बैठक में मजदूरों ने अन्य मुद्दों पर भी ध्यान दिलाया. कई वर्षों से लंबित वेतन भुगतान, फाइनल सेटलमेंट में देरी, प्रोविडेंट फंड (पीएफ) और कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) जैसी बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की बातें सामने आईं. कोल्हान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष और पूर्व विधायक अरविंद सिंह की अध्यक्षता में कंपनी परिसर में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में यूनियन सदस्य केपी सोरेन, जगदीश नारायण चौबे सहित दर्जनों मजदूर शामिल हुए. चर्चा के दौरान श्रमिकों की मांगों और संघर्ष की रूपरेखा तय की गई.

अब उम्मीद या आंदोलन तेज़?
विधायक का समर्थन मिलने से कामगारों में उम्मीद जगी है. लेकिन कंपनी प्रबंधन के रुख को देखते हुए सवाल उठता है कि क्या मजदूरों की मांगें पूरी होंगी या संघर्ष और लंबा खिंचेगा?

इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: एक महीने से ट्रांसफॉर्मर खराब, अंधेरे में डूबे दो गांव


Spread the love

Related Posts

Gua: ठेका मजदूर की मौत के बाद गुवा खदान में बवाल, 50 लाख मुआवजा और स्थायी नौकरी देने की मांग

Spread the love

Spread the love, शव के साथ जनरल ऑफिस का घेराव, सेल के बसों को रोका गुवा : सेल की गुवा खदान में ठेका मजदूर की दर्दनाक मौत के बाद गुरुवार…


Spread the love

Deoghar: एमडीएम योजना में 1037 क्विंटल चावल का गबन, प्राथमिकी दर्ज

Spread the love

Spread the love  देवघर: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्याह्न भोजन योजना) के तहत विद्यालयों में भेजे जाने वाले चावल की भारी मात्रा में गड़बड़ी सामने आई है। मामले में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *