Saraikela: दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर12 जुलाई को

Spread the love

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड में दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को प्रखंड संसाधन केंद्र, सरायकेला में किया जाएगा। यह शिविर समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत संचालित होगा, जिसमें 3 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विशेष रूप से सक्षम बच्चों को सहायता प्रदान की जाएगी।

किन बच्चों को मिलेगा लाभ?
शिविर में पूर्व में चिन्हित बच्चों के साथ-साथ नए बच्चों का मूल्यांकन भी किया जाएगा। जिन बच्चों को लाभ मिल सकता है, उनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित श्रेणियाँ शामिल हैं:

लोकोमोटर विकलांगता (Locomotor Disability)

श्रवण बाधित (Hearing Impairment)

पूर्ण दृष्टिहीनता (Total Blindness)

बौद्धिक अक्षमता (Intellectual Disability – ID)

सेरेब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy – CP)

विशेषज्ञों की टीम द्वारा जांच उपरांत आवश्यक सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट आदि का वितरण किया जाएगा।

नए बच्चों के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
जो बच्चे पहले से सूचीबद्ध नहीं हैं, वे भी शिविर में मूल्यांकन हेतु आ सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

बच्चे का एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो

दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध न हो, तो विद्यालय से प्रमाणित निर्धारित प्रारूप)

आधार कार्ड की छायाप्रति (बच्चे या उसके अभिभावक की)

आय प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध न हो, तो ग्राम प्रधान/मुखिया से प्रमाणित प्रारूप)

इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश दंडपात ने कहा: “यह शिविर केवल सहायक उपकरण वितरण नहीं, बल्कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करने का प्रयास है।”

इसे भी पढ़ें : Saraikela: जिले के 10 पंचायतों में एक साथ लगे जागरूकता सह लाभ-संतृप्ति सेवा-शिविर


Spread the love

Related Posts

Seraikela  : नीमडीह में कार-बाइक में टक्कर, दो गंभीर, एमजीएमसीएच रेफर

Spread the love

Spread the loveसरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दुर्गामंदिर के सामने चांडिल-पुरुलिया एनएच 18 पर सोमवार की देर शाम कार एवं बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो…


Spread the love

Baharagora : ठनका गिरने से 55 वर्षीय किसान की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत के नेकड़ाडीहा गांव निवासी कमल घोष की सोमवार को खेत में काम करने  दौरान आसमानी ठनका गिरने से मौत हो गई.…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *