
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी समाज ने संगठन के विस्तार और समाज को अधिक संगठित स्वरूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सुंदरनगर शाखा का विधिवत गठन किया है. इस गठन के माध्यम से न केवल समाज को स्थानीय स्तर पर मजबूती मिलेगी, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सेवा कार्यों में युवाओं और वरिष्ठों की भागीदारी भी सशक्त होगी.
इस नवगठित शाखा के लिए सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया:
अध्यक्ष: भीमसेन शर्मा
महासचिव: दिनेश शाह
कोषाध्यक्ष: अजय धानुका
गठन की घोषणा के साथ ही समाज के 14 नये सदस्यों ने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की सदस्यता भी ग्रहण की.
यह महत्वपूर्ण बैठक संरक्षक अरुण बाकरेवाल के निवास स्थान पर आयोजित की गई. बैठक में समाज के वरिष्ठ एवं युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया और समाज को सशक्त एवं संगठित बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया.
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल, महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अंकित मोदी, विजय मित्तल, विशाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मधु बाकरेवाल, अभिषेक अग्रवाल, सीताराम शर्मा, कैलाश पंसारी, संदीप केडिया, हेमंत दीक्षित, संजय कुमार काबरा, किशन माहेश्वरी, अशोक अग्रवाल, आलोक टांटिया एवं घनश्याम जी सहित कई अन्य गणमान्य सदस्य.
नवगठित शाखा का उद्देश्य न केवल संगठनात्मक मजबूती है, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना भी है जहाँ युवा, महिलाएं और वरिष्ठ सदस्य एकसाथ आकर समाजहित में कार्य करें. यह मंच सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक संरक्षण एवं सेवा भावना के साथ एक नई दिशा देगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: “हर मरीज में मानवता देखते हैं चिकित्सक” – विकास सिंह