Jamshedpur: DDC को निरीक्षण के दौरान मिली लापरवाही, तय समय में योजनाएं पूरी करने के निर्देश

जमशेदपुर: उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने मंगलवार को गुड़ाबांदा और डुमरिया प्रखंड का दौरा कर अबुआ आवास योजना, पीएम जनमन, पीएम आवास ग्रामीण सहित अन्य योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद प्रखंड कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने अपूर्ण योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

अबुआ आवास योजना के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान होने के बावजूद 60 दिनों से लंबित प्लिंथ, लिंटर एवं पूर्ण आवास के जियो टैग कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश उप विकास आयुक्त ने दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लाभुक, जिन्होंने पहली किस्त लेने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उन्हें चिन्हित किया गया है।

बैठक में सभी पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया कि वे 50-50 लाभुकों की जिम्मेदारी लें और सात दिनों के भीतर प्लिंथ स्तर तक का कार्य पूरा कराएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि निर्धारित समय में कार्य नहीं हुआ तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई तय है।

पंचायत सचिव का वेतन रोकने का दिया आदेश
अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते डीडीसी

बैठक में धोलाबेड़ा पंचायत सचिव रोहित मुर्मू एवं कांटाशोल पंचायत सचिव चंडी चरण धोल के प्रदर्शन को अत्यधिक धीमा पाया गया। इस कारण उप विकास आयुक्त ने दोनों के वेतन को अगले आदेश तक अवरुद्ध करने का निर्देश बीडीओ को दिया।

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने डुमरिया प्रखंड अंतर्गत बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का भी स्थल मुआयना किया और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी योजनाएं पारदर्शिता और तय मानकों के अनुसार लागू हों, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप काम हो, इसके लिए सक्रिय निगरानी और संवेदनशील प्रशासनिक दृष्टिकोण आवश्यक है।

इसे भी पढ़ें : Guru Purnima 2025: सिर्फ हिंदू ही नहीं बौद्ध धर्म में भी महत्वपूर्ण है गुरु पूर्णिमा, जानिए पूजन विधि और इससे जुड़ी प्रेरक कथा

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *