
जादूगोड़ा: भारत सरकार की प्रतिष्ठित इकाई यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) के कर्मियों को बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ रहा है। यूसिल बैरेज में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के लिए छह महीने पहले लाखों रुपये की लागत से शौचालय निर्माण शुरू हुआ, लेकिन आज तक वह अधूरा है और उस पर ताला जड़ा हुआ है।
शौचालय अधूरा होने की वजह से यूसिल के कर्मचारी आज भी खुले में शौच करने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में उन्हें झाड़ियों का सहारा लेना पड़ता है, जहां सांप-बिच्छुओं का खतरा बना रहता है। यह स्थिति स्वच्छ भारत मिशन की उस संकल्पना को गहरा धक्का पहुंचाती है, जिसका उद्देश्य हर नागरिक को शौच से सम्मानजनक मुक्ति दिलाना है।
जानकारी के अनुसार, यह शौचालय परियोजना छह महीने पूर्व प्रारंभ हुई थी। निर्माण के शुरुआती चरण के बाद काम ठप पड़ा हुआ है। न तो पानी की व्यवस्था हुई और न ही उपयोग हेतु दरवाजा खोला गया। कंपनी प्रबंधन द्वारा भी अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इसे भी पढ़ें : ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2′ से स्मृति ईरानी की दमदार वापसी, फीस सुनकर रह जाएंगे हैरान!