Jamshedpur: ड्रॉपिंग लेन पर भी वसूली! रेलवे की मनमानी के खिलाफ गरजे कांग्रेस कार्यकर्ता

Spread the love

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के बैनर तले शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किंग शुल्क बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन डायरेक्टर के माध्यम से दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (गार्डेनरीच) के नाम एक मांग-पत्र सौंपा।

जिलाध्यक्ष दुबे ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनहित के विपरीत शुल्क बढ़ोतरी अविलंब वापस ली जाए. उन्होंने रेलवे प्रशासन पर आरोप लगाया कि ड्रॉपिंग लेन, जो नियमों के अनुसार निशुल्क होनी चाहिए, वहां भी शुल्क वसूला जा रहा है।

रेलवे पदाधिकारी ने सफाई दी कि जल्द ही बायोमेट्रिक मशीन स्थापित कर दी जाएगी, जिससे 10 मिनट तक निशुल्क ड्रॉपिंग की व्यवस्था लागू की जा सके।

जिलाध्यक्ष ने स्टेशन प्रवेश मार्ग पर शेड के नीचे बनाए गए पाथवे को संवेदक द्वारा जबरन टेबल लगाकर अवरुद्ध करने की शिकायत की। उनके दबाव में CTI को तत्काल टेबल हटाना पड़ा।

ऑटो चालकों और कर्मचारियों पर अन्यायपूर्ण शुल्क
स्थानीय नागरिकों, ऑटो चालकों और कर्मचारियों ने शिकायत की कि ऑटो चालकों से ₹18 के स्थान पर ₹36 वसूले जा रहे हैं, कर्मचारियों का मासिक शुल्क ₹60 से बढ़ाकर ₹300 कर दिया गया है. यह बढ़ोत्तरी बिना पूर्व सूचना और परामर्श के लागू की गई है

कांग्रेस पार्टी की ओर से यह मांग उठाई गई कि स्टेशन परिसर में सभी शुल्क दरें व समय-सीमा प्रदर्शित की जाएं इस पूरे मामले पर रेल अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों की सहभागिता से एक समिति गठित की जाए. जिलाध्यक्ष दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जनता के अधिकारों और सुविधाओं की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभाएगी। जब भी किसी तरह की जनविरोधी नीति लागू की जाएगी, कांग्रेस आंदोलन के रास्ते पर चलेगी।

इस प्रदर्शन में अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। इनमें प्रमुख हैं – आशीष ठाकुर, मुन्ना मिश्र, राजनारायण यादव, के. के. शुक्ल, अपर्णा गुहा, नारायण डे, राजेन्द्र सिंह, रविंद्र मौर्या, प्रमोद मिश्रा, सचिन कुमार सिंह, नलिनी कुमार, सतीश कुमार, रंजीत सिंह, ज्योति मिश्र, गौरव मिश्र सहित दर्जनों कांग्रेसजन।

 

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 21 जुलाई को होगा भव्य भजन संध्या, प्रख्यात भजन गायक रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक देंगे प्रस्तुति


Spread the love

Related Posts

भारत पर 25% टैरिफ अमेरिका की कूटनीतिक भूल: जय प्रकाश पांडेय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने को एक गंभीर कूटनीतिक भूल बताया है। उनका…


Spread the love

Jamshedpur: जमशेदपुर में ड्रग्स के खिलाफ एकजुट हुआ प्रशासन, स्कूलों में होंगे जागरूकता शिविर

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में नशीले पदार्थों के उत्पादन, तस्करी और अवैध बिक्री…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *