
पश्चिम सिंहभूम: बड़ाजामदा स्थित माँ काली एवं माँ शीतला मंदिर में मंगलवार की भोर एक चमत्कारिक घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. टंकीसाई निवासी युवक वीर नायक, पिता विजय नायक, नशे की हालत में मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसा और चोरी की कोशिश की. परंतु भागने से पहले ही मूर्ति के सामने बेहोश होकर गिर पड़ा.
भक्तों की सुबह की शुरुआत चौंकाने वाली दृश्य से
सुबह जब स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर का दरवाज़ा टूटा हुआ है. भीतर प्रवेश करने पर माँ शीतला की प्रतिमा के सामने युवक अचेत पड़ा मिला. उसके हाथ से मंदिर की दानपेटी और प्रतिमा पर चढ़े आभूषणों को निकालने के प्रयास के निशान भी मिले.
चोर के पास से बरामद हुई दानपेटी की राशि और नींद की गोलियां
स्थानीय समाजसेवी मदन गुप्ता को सूचना मिलते ही वे सुबह चार बजे मंदिर पहुंचे और गेट बंद कर दिया, ताकि कोई भीतर न जा सके. तत्पश्चात बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर ऊरांव को सूचित किया गया. पुलिस टीम पहुंची और घटना की वीडियोग्राफी कर मंदिर खोला गया.
अंदर युवक अब भी मूर्ति के सामने गहरी नींद में था. काफी प्रयास के बाद जब उसे होश में लाया गया, तो उसकी तलाशी में दानपेटी की राशि, चुराए गए आभूषण, और एक प्लास्टिक पाउच में रखा अन्य सामान मिला. साथ ही नींद की गोली टी-10 भी बरामद हुई.
पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई
थाना प्रभारी बालेश्वर ऊरांव ने बताया कि यह घटना रात लगभग तीन बजे की है. युवक ने तीन-चार नींद की गोलियां खाकर चोरी की योजना बनाई थी, लेकिन गोली का असर इतना तेज निकला कि वह चोरी के बाद भागने के बजाय मूर्ति के सामने ही अचेत हो गया. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.
श्रद्धा और चमत्कार की चर्चा पूरे क्षेत्र में
इस घटना के बाद पूरे बड़ाजामदा क्षेत्र में माँ काली और शीतला माँ की कृपा की चर्चा जोरों पर है. श्रद्धालुओं का मानना है कि देवियों ने स्वयं अपने आभूषणों की रक्षा की और चोर को बाहर जाने नहीं दिया. भक्तों की आस्था पहले से कहीं अधिक दृढ़ हुई है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: सर गंगाराम अस्पताल में शिबू सोरेन से मिले नितिन गडकरी, अरविंद केजरीवाल ने हेमंत सोरेन से जाना हाल