
पोटका: कोवाली थाना पुलिस ने गंगाडीह गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक संदिग्ध युवक को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब युवक किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में विक्की वेराइटी स्टोर के पास खड़ा था.
पकड़े गए युवक की पहचान मंगलासाई निवासी अशोक गौड़ के रूप में हुई है. वह एसआईएस सिक्योरिटी में गार्ड के रूप में कार्यरत है. पुलिस ने उसके पास से एक यूएसए मेड पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस, चार्जेबल टॉर्च, मोबाइल फोन और एसआईएस सिक्योरिटी का पहचान पत्र समेत अन्य सामग्री बरामद की है.
मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत ने बताया कि 15 जुलाई की रात 10.35 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार लेकर किसी गंभीर वारदात की योजना बना रहा है. कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. विक्की वेराइटी स्टोर के पास एक युवक सिगरेट पीते हुए दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे वहीं पकड़ लिया.
पूछताछ में अशोक गौड़ ने बताया कि वह अक्सर बेगनाडीह ड्यूटी के क्रम में लूट की नीयत से मौके की तलाश में रहता था. थाना प्रभारी धनंजय पासवान के अनुसार, अशोक अकेले नहीं बल्कि अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहता था.
थाना प्रभारी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में और भी अभियुक्त शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है. पुलिस जल्द ही अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: खेत में धान रोपते नजर आए नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, ग्रामीणों ने जताया गौरव