
जमशेदपुर: एशियाई मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन और मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 23वीं एशियाई मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 का आयोजन भारत में होना तय हुआ है. इस भव्य आयोजन के लिए तमिलनाडु के चेन्नई शहर को मेजबान चुना गया है, जहां आगामी नवंबर 2025 में चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के लगभग 25 देशों से महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे.
इस मेगा इवेंट की तैयारी और संचालन को लेकर मास्टर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (MAFI) और एशियाई मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के शीर्ष पदाधिकारियों की एक दो दिवसीय बैठक 17 व 18 जून 2025 को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में संपन्न हुई. बैठक में आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया.
इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में मेडिकल एवं आपातकालीन सेवाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड को सौंपी गई है. इसके तहत झारखंड के वरिष्ठ व्यवसायी, समाजसेवी व पूर्व खिलाड़ी विजय सिंह, जो संगठन के अध्यक्ष हैं, और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट एस.के. तोमर, जो महासचिव हैं, को विशेष दायित्व सौंपा गया है.
बैठक के दौरान मास्टर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव और एशियाई मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव सिवा प्रगसम सिवासंबो (मलेशिया) ने झारखंड टीम पर विश्वास जताते हुए उन्हें यह अहम ज़िम्मेदारी सौंपी. उन्होंने आशा जताई कि भारत इस आयोजन को उच्च स्तर पर संपन्न करेगा और एशियाई एथलेटिक बिरादरी को नई दिशा देगा.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: राज्यपाल रहते जिसे गोद लिया उसे भूली राष्ट्रपति, अब बदहाली में जी रहा जीवन – करनी पड़ती है टॉयलेट की सफाई