
जमशेदपुर: झारखंड में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए समर्पित पहला स्वास्थ्य केंद्र जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र स्थित उमा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शुरू हुआ. इस क्लिनिक का उद्घाटन पीपल फॉर चेंज और उमा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से तथा रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के सहयोग से किया गया. यह क्लिनिक केवल इलाज का केंद्र नहीं, बल्कि एक सामाजिक बदलाव का प्रतीक है. इसका उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय को सम्मानजनक, संवेदनशील और भेदभावरहित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है.
डॉ. ओम, निदेशक – उमा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने कहा, “हमें गर्व है कि हमने झारखंड में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए समर्पित क्लिनिक शुरू किया. हमारा मेडिकल स्टाफ खासतौर पर संवेदनशीलता और समझ के साथ प्रशिक्षित किया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति यहाँ निडर होकर आ सके.”
पीपल फॉर चेंज के संस्थापक सौविक साहा ने इसे “स्वास्थ्य और गरिमा की दिशा में बड़ा कदम” बताया. उन्होंने कहा, “यह पहल ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को वह स्थान देती है जिसकी उन्हें वर्षों से आवश्यकता थी — जहां वे अपनी पहचान के साथ सम्मानपूर्वक इलाज पा सकें.”
कार्यक्रम में चाईबासा, जादूगोड़ा, चक्रधरपुर, चांडिल सहित जमशेदपुर से 50 से अधिक ट्रांसजेंडर प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जमशेदपुर से आईं संजना किन्नर ने कहा, “आज हमें लग रहा है कि समाज हमारी बात सुन रहा है. अब हमारे पास इलाज और परामर्श के लिए एक सुरक्षित जगह है.”
क्लिनिक में सप्ताह में दो दिन (मंगलवार और शुक्रवार), दोपहर 3 से 5 बजे तक ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध रहेगा. साथ ही, संवेदनशील स्वास्थ्य सेवाएं और मानसिक परामर्श भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
भारतीय संविधान और ट्रांसजेंडर (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को समान स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार देता है. यह क्लिनिक उसी अधिकार को सशक्त रूप में लागू करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है.
क्लिनिक स्थल:
उमा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
शालीमार कॉम्प्लेक्स, चेपापुल कॉर्नर
मानगो, जमशेदपुर – 831018
OPD बुकिंग हेतु संपर्क:
📞 नवीन — +91-8271051632
इसे भी पढ़ें :
Jharkhand को मिला पहला ट्रांसजेंडर क्लिनिक, सम्मान और समावेशिता की ओर एक नई पहल