
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के बुरूडीह पंचायत अंतर्गत बड़ामारी गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध जताया. यह केंद्र जिला परिषद फंड से स्वीकृत है, जिसकी लागत करीब 55 लाख रुपये है.
ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र का निर्माण गांव से बाहर किया जा रहा है, जिससे उन्हें भविष्य में असुविधा होगी. उनका स्पष्ट आग्रह है कि उप स्वास्थ्य केंद्र गांव के बीचों-बीच बनाया जाए, जिससे सभी को आसानी से चिकित्सा सुविधा मिल सके.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि न तो निर्माणस्थल तय करने से पहले कोई ग्रामसभा बुलाई गई, और न ही शिलान्यास कार्यक्रम की जानकारी दी गई. इससे उन्हें निर्णय प्रक्रिया से बाहर रखे जाने की अनुभूति हो रही है, जिसे वे अनदेखा नहीं करना चाहते.
बुधवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल गम्हरिया बीडीओ से मिला और औपचारिक ज्ञापन सौंपते हुए निर्माणस्थल में बदलाव की मांग की. उन्होंने आग्रह किया कि ग्रामसभा की सहमति से ही निर्माण स्थल को पुनः निर्धारित किया जाए.
यह उप स्वास्थ्य केंद्र 8 जून को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा और उपाध्यक्ष मधुश्री महतो द्वारा शिलान्यासित किया गया था. लेकिन स्थानीय निवासियों को इस आयोजन की कोई जानकारी नहीं दी गई थी, जिससे उनकी नाराजगी और अधिक बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: विद्युत नगर में बारिश से उजड़े 17 घर, बस्तीवासियों ने मांगी राहत