जमशेदपुर: राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) के अंतर्गत इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन और इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन जैसी योजनाओं से जुड़े पेंशनधारकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) बनवाना अब पहले से कहीं ज्यादा सरल हो गया है। अब पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी सरकारी कार्यालय जाने की ज़रूरत नहीं है। वे अपने मोबाइल से ही Beneficiary Satyapan Application की मदद से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं।
हालांकि, इस प्रक्रिया को पूरा करने से पहले मोबाइल में AadharFaceRD एप डाउनलोड करना अनिवार्य है। इसके माध्यम से आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन किया जा सकेगा।
यह सुविधा सरकार द्वारा डिजिटल सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। इससे बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग लाभार्थियों को समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी, साथ ही पारदर्शिता भी बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें :