
जमशेदपुर: लगातार हो रही भारी बारिश और खरकई व स्वर्णरेखा नदियों के जलस्तर में वृद्धि से शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसी क्रम में शनिवार को सामाजिक संस्था ‘सारथी’ ने कदमा के शास्त्रीनगर क्षेत्र (ब्लॉक 1, 3 और 6) में राहत कार्य शुरू किया.
सारथी की संस्थापक पूजा अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने बस्ती क्षेत्र में फंसे करीब 300 से अधिक लोगों के बीच 200 पैकेट भोजन बांटे. इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक थी. भोजन के साथ बिस्कुट, फल और ब्रेड जैसी आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई.
एनडीटीएफ बचाव दल की मदद से कुछ परिवारों को सुरक्षित उनके जलमग्न घरों से बाहर निकाला गया. वहीं, बिजली के झटके की आशंका को देखते हुए सारथी टीम ने स्थानीय विधायक को सूचित किया और बिजली आपूर्ति रोकने की कार्रवाई में समन्वय किया.
सारथी संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रही है. इस राहत अभियान के माध्यम से संस्था ने एक बार फिर संकट में लोगों के साथ खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: भागवत कथा के पांचवें दिन बाल गोपाल की लीलाओं से गूंजा बिष्टुपुर मंदिर, भाव-विभोर हुए श्रद्धालु