
जमशेदपुर: पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सड़क — जो गोविंदपुर, गदड़ा, शंकरपुर, सरजमदा होते हुए ईजल चौक, चांदनी चौक, त्रिवेणी चौक, शीतला चौक, मखदुमपुर फाटक और करनडीह रेलवे क्रॉसिंग तक जाती है — अब निर्माण की राह पर है.
करीब 18 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से बन रही इस सड़क का वादा विधायक मंगल कालिंदी ने विधानसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों से किया था. अब यह वादा जमीनी हकीकत में बदल रहा है. पूरी सड़क पीसीसी (प्लेन सीमेंट कंक्रीट) तकनीक से बनेगी और इसके ऊपर ब्लैक टॉपिंग भी की जाएगी, जिससे रास्ता टिकाऊ और सुगम हो सके.
हालांकि सोमवार को चांदनी चौक इलाके में नाली निर्माण के लिए की जा रही खुदाई और बीच सड़क पर रखे भारी सीमेंट स्लैब ने ट्रैफिक को पूरी तरह जाम कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तेज़ प्रतिक्रिया दी और अव्यवस्था को लेकर नाराज़गी जताई.
जनता की इस नाराजगी पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को विधायक मंगल कालिंदी ने पथ निर्माण विभाग के एसडीओ और निर्माण एजेंसी के ठेकेदार लड्डू मगोटिया के साथ औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान विधायक ने निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार और अव्यवस्था पर नाराज़गी जताई. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और कार्य को तय समय सीमा में हर हाल में पूरा करना होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सिर्फ 5 मिनट देर से स्कूल पहुँचने पर 200 उठक-बैठक की सजा, ICU में भर्ती चार छात्राएं