Jhargram: “सबुज स्वप्न उत्सव” में झलका पर्यावरण के प्रति बच्चों का समर्पण, वृक्षारोपण से गूंजा विद्यालय

Spread the love

झाड़ग्राम:  मानिकपाड़ा सर्कल के आमदई प्राथमिक विद्यालय में हाल ही में पर्यावरण को समर्पित एक विशेष आयोजन “सबुज स्वप्न उत्सव” आयोजित किया गया. इस पहल का मकसद था बच्चों और समाज में हरियाली के महत्व को समझाना और वृक्षारोपण के प्रति भावनात्मक जुड़ाव पैदा करना.

विद्यालय परिसर में पूरे उत्साह और आत्मीयता के साथ यह आयोजन हुआ. छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अतिथियों की भागीदारी ने इस कार्यक्रम को खास बना दिया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चूबका 8 नंबर ग्राम पंचायत की प्रधान शकुंतला सिंह थीं. उनके साथ विशेष रूप से मौजूद रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरजीत महतो, शिक्षिका शीला पाल, शिक्षक अविनाश कोच और सौरभ मैती.

छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत फूलों और उपहारों से किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक सुरजीत महतो के भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण और जलवायु संकट के गंभीर परिणामों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज लगाया गया एक छोटा पौधा, कल का जीवनदायी वृक्ष बन सकता है.

इसके बाद सभी छात्रों को एक-एक पौधा सौंपा गया और वृक्षारोपण की शपथ दिलाई गई. बच्चे और शिक्षक मिलकर विद्यालय परिसर में पौधे लगाने में जुट गए. यह केवल एक रस्म नहीं थी, बल्कि प्रकृति के साथ जुड़ाव का सजीव अनुभव था.

कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक हिस्सा रहा बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम. पर्यावरण पर आधारित गीतों, कविताओं, नृत्यों और लघुनाटिकाओं के माध्यम से उन्होंने प्रकृति से अपने रिश्ते को बड़े ही सुंदर और संवेदनशील तरीके से अभिव्यक्त किया.

 

 

इसे भी पढ़ें : 1 अगस्त से UPI पेमेंट में आएंगे बड़े बदलाव, 2000 से ऊपर की ट्रांजैक्शन पर नहीं लगेगा GST


Spread the love

Related Posts

Jhargram: जमीन हड़पने की साजिश में गांव की महिलाओं पर हमला, एक गिरफ़्तार

Spread the love

Spread the loveझाड़ग्राम: बुधवार को झाड़ग्राम के जीतूशोल गांव में भू-माफियाओं की दबंगई ने लोगों को हिलाकर रख दिया. करीब तीन से चार महिलाएं घायल हो गईं जब एक भू-माफिया…


Spread the love

Jhargram: विवाह से पहले थैलेसीमिया जांच ज़रूरी, जागरूकता शिविर में 300 छात्रों की हुई जांच

Spread the love

Spread the loveझाड़ग्राम:  थैलेसीमिया जैसी गंभीर आनुवंशिक बीमारी के खिलाफ जन-जागरूकता को लेकर झाड़ग्राम में एक विशेष पहल की गई। सैरिंद्री स्वयंसेवी संगठन के तत्वावधान में जंगलमहल इनिशिएटिव की पश्चिम…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *