Jamshedpur : शहीद उधम सिंह का बलिदान देशप्रेम की पराकाष्ठा का प्रतीक : अमरप्रीत सिंह काले

Spread the love

शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर : राष्ट्र के वीर सपूत, अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के प्रतीक, महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नमन परिवार ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन के माध्यम से शहीद उधम सिंह के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं एवं समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और इस अमर बलिदानी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

‘नमन’ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा शहीद उधम सिंह जी का बलिदान केवल एक प्रतिशोध नहीं, बल्कि आज़ादी के संकल्प का प्रतीक था। उनका जीवन हमें सिखाता है कि देशप्रेम केवल भावना नहीं, बल्कि कर्म और त्याग की पराकाष्ठा है। नमन परिवार सदैव ऐसे क्रांतिकारियों की स्मृति को जीवित रखने हेतु प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवार की सुनिश्चित होगी सुरक्षा : उपायुक्त 

मुख्य अतिथि इंटक नेता बिजय खां ने कहा शहीद उधम सिंह केवल इतिहास के पन्नों में दर्ज एक क्रांतिकारी नहीं थे, वे भारत माता की स्वतंत्रता के लिए जलती उस मशाल का नाम हैं, जिसने लाखों दिलों में आज़ादी की लौ जलाई। ‘नमन’ परिवार की आस्था है कि ऐसे महापुरुषों की स्मृति केवल श्रद्धा से नहीं, उनके आदर्शों को जीवन में उतारकर ही जीवित रखी जा सकती है।

विशिष्ट अतिथि जूस्को एलटीडी के कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने कहा ऊधम सिंह का बलिदान प्रतिशोध नहीं था, बल्कि राष्ट्र के लिए जीने और मरने की चेतना थी। आज जब हम उन्हें नमन करते हैं, तो उनके त्याग को भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ एक नई पीढ़ी को प्रेरित करने का संकल्प भी लेते हैं।

इन्होंने भी व्यक्त किए अपने विचार

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश राय, पूर्व सैनिक परिवार से वरुण कुमार, पूर्व सैनिक परिवार से बलविंदर सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलू मछुआ, पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीरू सिंह, युपी संघ के रामकेवल मिश्रा, सरदार सूरजीत सिंह छित्ते, मॉर्निंग वॉक ग्रुप के शशीबीर राणा सहित अन्य वक्ताओं ने शहीद उधम सिंह के जीवन संघर्ष, जलियाँवाला बाग नरसंहार का बदला लेने की उनकी ऐतिहासिक भूमिका और उनके अद्वितीय साहस पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय एवं उधम सिंह अमर रहे के के नारों के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित सभी जनों ने एक स्वर में राष्ट्र के प्रति अपनी आस्था और कृतज्ञता प्रकट की।

कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में कुलविंदर सिंह पन्नू, पूर्व ट्रेजरर लाफार्ज युनीयन राजदीप सिंह, इंद्रपाल सिंह, खजान सिंह, योगेश शर्मा, जितेंद्र चावला, जयंती रमन, राघवेंद्र शर्मा, के एन सिंह, पी एन पांडे, अखिलेश पांडेय, महेंद्र सिंह, बिट्टू तिवारी, सुखविंदर सिंह निक्कू, राजू मारवाह, सुधीर कुमार सिंह, सतिंदर सिंह रोमी, विनोद झा, मनोज मिश्रा, राजपति देवी, लख्खी कौर, रितिका श्रीवास्तव, महालक्ष्मी देवी, सावित्री देवी, रिंकू दुबे, सिम्मी कश्यप, रेखा देवी, ममता पुष्टि, ममता साहा, कंचन देवी सहित अन्य मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साहित्य और समाज सेवा के सेतु डॉ. मयंक मुरारी को मिलेगा ‘तुलसी सारस्वत सम्मान 2025’


Spread the love

Related Posts

Har har mahadeo : भजन संध्या के लिए दुल्हन की तरह सजा कालीमाटी रोड, मनोज तिवारी करेंगे भजनों की वर्षा 

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर :  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर 4 अगस्त (सोमवार) की शाम 6 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली 25वीं भव्य…


Spread the love

UCIL में मजदूरों की बहाली को लेकर ठेका यूनियन का प्रबंधन को अल्टीमेटम, पोटका विधायक संजीव सरदार को भी सौंपा ज्ञापन

Spread the love

Spread the love14 दिन में बहाली नहीं तो 15वें दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी पोटका : यूसिल नरवा पहाड़ माइंस की आठ ठेका इकाइयों में टेंडर अवधि समाप्त होने…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *