
सरायकेला: नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमरी गांव में अवैध रूप से क्वार्टजाइट खनन और इसके परिवहन की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है। उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग और नीमडीह थाना की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मौके पर जांच की।
जांच टीम को स्थल पर अवैध खनन के स्पष्ट प्रमाण मिले। इसके आधार पर जमीन मालिक, लीजधारक और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ नीमडीह थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
अवैध खनन में इस्तेमाल हो रहे एक जेसीबी (नंबर JH05W9604) और खनिज लदे एक ट्रक (नंबर WB37E4245) को जब्त कर लिया गया है। अब आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: अब हर पंचायत में मिलेगा जनधन से लेकर पेंशन तक का सीधा लाभ, जानिए कहाँ-कहाँ होंगे ये शिविर?