
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में शुक्रवार को कोर्ट में एक अहम मीटिंग होनी थी, जो रद्द हो गई। पटना सिविल कोर्ट की G-7 लिफ्ट खराब हो गई, जिससे नाराज़ होकर वकीलों ने हड़ताल कर दी और सुनवाई टाल दी गई। इस मीटिंग में दोनों पक्षों के वकील और जज सुनील दत्त पांडेय के बीच सेटलमेंट की बातचीत होनी थी।
कोर्ट की कोशिश: जल्दी निपटे मामला
कोर्ट की कोशिश है कि तलाक का मामला जल्द निपट जाए, लेकिन अगर बात नहीं बनी तो अगली सुनवाई में तेजप्रताप और ऐश्वर्या दोनों को पर्सनली कोर्ट में हाजिर होना पड़ेगा। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने 8 अगस्त की तारीख तय की थी।
तेजप्रताप की तरफ से पेश हुई थी ‘इनकम’ की दलील
तेजप्रताप के वकील का कहना है कि ऐश्वर्या की ओर से कोई लिखित मांग नहीं आई, सिर्फ मौखिक बातें हुईं। उन्होंने बताया “गाड़ी और घर की मांग पर हमने जवाब दिया। तेजप्रताप ने ₹20,000 किराए वाला घर दिया था, लेकिन ऐश्वर्या उसमें गई नहीं। हमने कोर्ट को बताया कि तेजप्रताप की सालाना इनकम ₹8 लाख है, ऐसे में वो ₹3.5 लाख वाला घर नहीं दे सकते।”
एक ओर तलाक का केस, दूसरी ओर चुनाव की तैयारी
इधर तेजप्रताप यादव ने राजनीतिक गतिविधियाँ तेज कर दी हैं। उन्होंने “टीम तेजप्रताप” नाम से एक नया संगठन बनाया है और कहा है कि वे किसी नई पार्टी (VVIP) के साथ महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल वे हसनपुर से RJD विधायक हैं, और महुआ से वर्तमान विधायक मुकेश रौशन हैं।
तेजप्रताप ने RJD के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल पर तंज कसते हुए कहा “मंडल जी को कमंडल लेकर वृंदावन चले जाना चाहिए।” यह बयान उनके पार्टी से बढ़ते मतभेद को दर्शाता है।
अनुष्का से प्यार का इज़हार और परिवार से निष्कासन
24 मई को तेजप्रताप ने अनुष्का यादव के साथ फोटो-वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें 6 साल के लिए परिवार और पार्टी से निकाल दिया।
इस पर तेजप्रताप ने कहा “प्यार किया तो कोई गुनाह नहीं किया… मुझे कोई जनता के दिल से नहीं निकाल सकता।”
ऐश्वर्या का सवाल: जब रिश्ता पहले से था, तो मुझसे शादी क्यों?
ऐश्वर्या राय ने मीडिया से कहा: “अगर तेजप्रताप किसी और से 12 साल से रिलेशन में थे, तो फिर मुझसे शादी क्यों की?”
वहीं अनुष्का के भाई आकाश ने तेजस्वी और लालू से न्याय की मांग की है।
एक हाईप्रोफाइल शादी, जो विवादों में बदल गई
तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। तेजप्रताप, लालू-राबड़ी के बेटे हैं। ऐश्वर्या, पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और चंद्रिका राय की बेटी हैं।
2019 में ऐश्वर्या ने आरोप लगाए थे
राबड़ी देवी ने बाल खींचे, गार्ड ने मारा, फोन छीना गया। इसके बाद उनके माता-पिता राबड़ी आवास पहुंचे थे। तेजप्रताप ने भी ऐश्वर्या पर आरोप लगाए थे।
इसे भी पढ़ें : Union Cabinet Decision: हर उज्ज्वला लाभार्थी को मिलेगी ₹300 सब्सिडी, 10 करोड़ से ज़्यादा परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ