
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरजमदा निवासी 65 वर्षीय देवकी कलेज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह टाटा मोटर्स से करीब पांच साल पहले रिटायर हुई थी। र इनको कान से कम सुनाई देता था जिस के कारण ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी और घटना घट गई. फाटक पार करने के दौरान स्थानीय लोगो ने भी आवाज दी थी, सूत्रों के अनुसार महिला अपनी बेटी के घर जोजोबेड़ा में राखी मनाने आई थी, तभी यह हादसा हो गया। परसुडीह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कपाली में युवक पर चापड़ से हमला, टीएमएच में बवाल, अस्पताल परिसर में सुरक्षा नदारद, बिष्टुपुर पुलिस पहुंची