
जमशेदपुर: जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी रविवार को रामगढ़ जिले के नेमरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिवंगत दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
मंगल कालिंदी ने कहा, “गुरूजी भले ही प्रत्यक्ष रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आत्मा और विचार झारखंडवासियों के दिलों में हमेशा अमर रहेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि गुरूजी के निधन से हुई क्षति की भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कठिन समय में भी पुत्र धर्म और राजधर्म दोनों का पालन कर रहे हैं।
इस मौके पर विधायक के साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले की 28 बेटियां करेंगी ISRO का दौरा, करीब से जानेंगी अंतरिक्ष विज्ञान के राज