
जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने रविवार को रिवर व्यू एन्क्लेव, टेल्को कॉलोनी के सामुदायिक हॉल में निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण शिविर आयोजित किया। इस दौरान 27 लड़कियों को एचपीवी का टीका लगाया गया, जो सर्वाइकल कैंसर से बचाव में अहम है।
इस अभियान में मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल की डॉ. वनिता पांडे और उनकी टीम ने चिकित्सा सहायता प्रदान की, जबकि रोटरी क्लब के सदस्यों ने टीकों का योगदान किया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष पुनीत कांटिया समेत कई सदस्य एवं साथी उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सुरक्षित रखना था।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले की बेटियां पहुंचीं ISRO, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में देखा रॉकेट प्रक्षेपण