Bahragora College में एंटी रैगिंग दिवस, छात्रों, शिक्षकों और पुलिस ने साझा किए अनुभव व सुझाव

Spread the love

बहरागोड़ा:  बहरागोड़ा महाविद्यालय में मंगलवार को एंटी रैगिंग दिवस और एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन उत्साह, गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पारस्परिक सम्मान, भाईचारा और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण की भावना को मजबूत करना था।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, लॉ कॉलेज के प्रवक्ता संजीव कुमार बीरउली ने रैगिंग रोकने के लिए बनाए गए कानूनी प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी और छात्रों को कानून के दायरे व उनके अधिकारों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि रैगिंग न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि यह मानवीय मूल्यों के खिलाफ एक अपराध है।

Advertisement

 

डॉ. श्रद्धा सुमन ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए सकारात्मक मित्रता और आपसी सहयोग के महत्व पर जोर दिया। वहीं अभिभावक प्रतिनिधि निरूपम महंती ने बच्चों के भावनात्मक विकास और सुरक्षित माहौल की जरूरत पर बल दिया।

थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने रैगिंग रोकने में पुलिस और कॉलेज प्रशासन की संयुक्त भूमिका को स्पष्ट किया और छात्रों से अपील की कि किसी भी घटना की तुरंत सूचना दें।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व और वर्तमान छात्रों ने भी अपने अनुभव व विचार साझा किए। संचालन विजेता मीनाक्षी तिरु ने आत्मीय अंदाज में किया, जबकि कौशिक महतो द्वारा प्रस्तुत रैगिंग विरोधी वीडियो ने उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित किया। पुराने छात्र अभिजीत बाग और वर्तमान छात्र रुद्रभिषेक मन्ना ने भी अपने विचार रखे।

समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.के. बेहरा ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि कॉलेज को रैगिंग-मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा, “हमारा संस्थान केवल शिक्षा का केंद्र ही नहीं, बल्कि आपसी सम्मान और मानवीय मूल्यों का भी मंदिर है।”

 

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले के 12वीं पास युवाओं के लिए IT में करियर का सुनहरा मौका, यहाँ लगेगा HCL Tech का चयन कैंप

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Tribute to Ramdas Soren : दिवंगत रामदास सोरेन को विधायक मंगल कालिंदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि 

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर : दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज का आयोजन जमशेदपुर के घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान में किया गया.  जिसमे जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. इस दौरान…


    Spread the love

    Jamshedpur : चोर समझकर लोगों ने युवक को पीटा, ईलाज के दौरान मौत, एमजीएम अस्पताल में हुआ जमकर बवाल

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बस्ती के ही रहने वाले राहुल भुइयां को चोर…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *