
चांडिल: चांडिल अनुमंडल के लाकड़ी गांव के तिलाईटांड और आसपास के क्षेत्रों में अवैध बालू का कारोबार दिन-रात जारी है। बालू लदे ट्रैक्टर और हाइवा सुबह तीन से छह बजे के बीच एनएच 32 और 33 पर दौड़ते हैं, जब पुलिस गश्ती कम रहती है। कभी-कभी दिन में भी ये वाहन चांडिल के घोड़ानेगी से चांडिल बाजार तक नए बने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ते देखे जाते हैं।
इस वजह से नीमडीह प्रखंड के बांदू तिलाईटांड, लाकड़ी, बागड़ी और बुरुडीह जाने वाली सड़क पूरी तरह से खराब हो गई है। लोग कह रहे हैं कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि यहां से गुजरना किसी के लिए आसान नहीं है।
सड़क की बदहाली के कारण स्थानीय लोग, विद्यार्थी, और मरीज अस्पताल, स्कूल, कॉलेज या सरकारी कार्यालय जाने में दिक्कत का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रोजमर्रा की जिंदगी अवैध बालू कारोबारियों के कारण प्रभावित हो रही है।
जेएसएमडीसीएल के आदेशों का उल्लंघन
चांडिल क्षेत्र में बालू का खनन और परिवहन लगातार जारी है, जबकि झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (जेएसएमडीसीएल) ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक खनन कार्य न करने का आदेश जारी किया था। ग्रामीण सवाल कर रहे हैं कि पुलिस और प्रशासन इस खुले उल्लंघन को क्यों नहीं रोक पा रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: शक ने ली दो जानें, जमशेदपुर में पत्नी की हत्या के बाद ट्रेन के आगे कूद पति ने की आत्महत्या