
जमशेदपुर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मंगलवार को जन शिकायत निवारण दिवस में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण और शहरी नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
लोगों ने राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, बीपीएल कोटा में निजी स्कूलों में नामांकन, पीडीएस दुकान के अनुज्ञप्ति, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, लंबित म्यूटेशन, पेंशन व राशन निकालने में बैंक खाते फ्रीज की दिक्कत, जाति प्रमाण पत्र, भूमि विवाद, भू-माफिया की शिकायतें, मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, लंबित भुगतान, सोसाइटी पार्किंग विवाद, मकान निर्माण विवाद, खेलों से जुड़े आर्म्स लाइसेंस, आवास, ऋण, सड़क मरम्मत, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना और अवैध कब्जे से संबंधित ज्ञापन दिए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों पर गंभीरता से संज्ञान लेकर निर्धारित समयसीमा में कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: EVM वेयरहाउस की सुरक्षा का उपायुक्त ने लिया जायजा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद