
- गुरु घर की सेवा को और प्रभावी बनाने के लिए नई टीम का गठन जल्द, संगत की सुविधा को बताया सर्वोपरि
- फुल हाउस बैठक में लिया गया सेवा संकल्प, संगत की सुविधा सर्वोपरि
जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार निशान सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कमिटी का शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा। यह निर्णय रविवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। प्रधान ने कहा कि गुरु घर की सेवा एक सतत प्रक्रिया है और इसे और अधिक मजबूत और व्यवस्थित करने के लिए नए ऊर्जावान सदस्यों को जिम्मेदारियाँ दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य है कि संगत को किसी भी धार्मिक समागम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो और सेवा कार्यों में निरंतरता बनी रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अब मानगो को दो पावर ग्रिडों से मिलेगी बिजली, सरयू राय ने किया सब स्टेशन का उद्घाटन
समीक्षा बैठक में बनी सहमति, सेवा को बताया गया प्राथमिक लक्ष्य
बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले गुरुपर्व, कीर्तन दरबार, संग्रांद और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूर्व की भांति श्रद्धा और मर्यादा के साथ किया जाएगा। साथ ही स्त्री सत्संग सभा, श्री सुखमणि साहिब जत्था और सिख नौजवान सभा के सक्रिय सहयोग की जमकर सराहना की गई। सरदार निशान सिंह ने कहा कि इन्हीं संगठनों की सहायता से हर समागम सफलता पूर्वक संपन्न हो रहा है और यही सहयोग कमिटी के भविष्य के प्रयासों को भी मजबूत करेगा। उन्होंने बताया कि सभी सेवा समितियों का आपसी तालमेल गुरुद्वारा की धार्मिक गरिमा को और ऊंचा करने का कार्य कर रहा है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो को बिजली संकट से मिली राहत, सरयू राय ने किया पावर सब स्टेशन का उद्घाटन
गुरुपर्व और धार्मिक आयोजनों को लेकर बनी रणनीति
बैठक में बड़ी संख्या में साकची गुरुद्वारा कमिटी के सदस्य, ट्रस्टियों और समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। इनमें अवतार सिंह फुर्ती, सतनाम सिंह सिद्धू, हरपाल सिंह सिद्धू, सतबीर सिंह गोल्डू, बीबी राज कौर, कमलजीत कौर, सन्नी सिंह बरियार, दलजीत सिंह सहित अन्य कई महत्वपूर्ण सदस्य शामिल थे। बैठक में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि गुरु साहिब की प्रतिष्ठा, संगत की सुविधा और धार्मिक मर्यादा को ध्यान में रखते हुए कमिटी भविष्य में नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगी। यह फुल हाउस समीक्षा बैठक सेवा, समर्पण और संगत की सहभागिता का प्रतीक बनी।